टिहरी व अल्मोड़ा जिले में वाहन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, नौ घायल

0
584
झील
Representative Image
देहरादून,  उत्तराखंड के टिहरी जिले के थाना घनसाली क्षेत्र में छतियाड़ा गांव के पास एक मैक्स कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक सभी लोग केपार्स घनसाली के रहने वाले हैं।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द भी कर दिया गया है, मृतकों में सौकीन सिंह (46) पुत्र विशन, सबल लाल (35) पुत्र गंगा दास और बीरबल (47) पुत्र अबल सिंह निवासी केपार्स घनसाली के रहने वाले थे।
उधर, अल्मोड़ा जिले के तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत एक बोलेरो मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है, बोलेरो में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सभी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी बोलेरो (यूपी 65 बीएम 4638 ) से केदारनाथ से बिहार जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पथरिया के पास बोलेरो लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों व मृतकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही।