सड़क पर पलटी बस, राजस्थान के नौ यात्री घायल

0
651

टिहरी/देहरादून,  हरिद्वार से गंगोत्री जा रही एक बस (यूए 10 4727) एनएच 94 पर बेमर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में नौ लोग घायल हो गये है। सभी घायलों को सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार को शाम करीब 04:30 बजे हुआ। बस पलटने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल व स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और बस के अंदर से सवारियों को बाहर निकाला। बस में चालक, परिचालक सहित कुल 37 यात्री सवार थे।

घायलों में विमला देवी पत्नी जेठालाल निवासी पाली महावीर उद्योग नगर राजस्थान, पाली पत्नी अमरचंद निवासी भैरव धार पाली राजस्थान, पार्वती पत्नी हरि कृष्ण निवासी सोल्डर सिटी पाली राजस्थान, हरि कृष्ण पुत्र अचलाराम निवासी उपरोक्त, प्रदीप आचार्य पुत्र पुरुषोत्तम आचार्य उम्र 40 वर्ष निवासी पिपार सिटी जोधपुर राजस्थान, मीराबाई पत्नी स्वर्गीय धन्य सिंह शेखावत उम्र 47 वर्ष निवासी गुड डियास जिला सीकर राजस्थान, सोनाराम गहलोत पुत्र शंकरलाल गहलोत उम्र 60 वर्ष निवासी मेन बाजार सोजत पाली राजस्थान, गीता देवी पत्नी लक्ष्मण दास उम्र 55 वर्ष मिल गेट पाली राजस्थान, कन्या पत्नी स्वर्गीय गंगाराम उम्र 60 वर्ष निवासी सुमेरपुर पाली राजस्थान के रहने वाले है।