देहरादून, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पर्यावरण संरक्षण विशेषकर गंगा, हिमालय में पर्यावरण संरक्षण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन की ओर से सम्मानित किया गया।
पेरिस में आयोजित हुए कार्यक्रम में डॉ. निशंक की पुस्तक ‘भारतीय संस्कृति एवं परंपरा’ के अंग्रेजी अनुवाद का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पेरिस के सांसद एवं मेयर, भारतीय दूतावास के अधिकारी भी मौजूद रहे। सम्मान समारोह में उपस्थित सीनेटर ने कहा डॉ. निशंक ने अपनी संवेदनाओं को जनसाधारण के समक्ष मजबूती से रखा है और पर्यावरण संरक्षण की नई मुहिम देश में चलाई है।
डॉ. निशंक ने बताया फ्रांस ने पर्यावरण की रक्षा में पूरे विश्व को नया रास्ता दिखाया है। ऐसी स्थिति में गंगा संरक्षण और हिमालय की रक्षा से जुड़े अभियान की फ्रांस में शुरूआत एक अच्छी और सार्थक पहल है। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। गोपियों के अध्यक्ष राजमणि ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि कला संस्कृति और वैश्विक नवोन्मेषी क्रियाकलापों की राजधानी पेरिस में वह डॉ. निशंक का सम्मान कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी उपस्थित रहे।