निशंक ने लिया बाबा रामदेव व बालकृष्ण से जीत का आशीर्वाद

0
603
रामदेव

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा का टिकट मिलने के बाद हरिद्वार पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव ने गर्मजोशी से निशंक का स्वागत किया और भारी मतों से जीत दर्ज करने का आशीर्वाद दिया।
शुक्रवार को रोड शो के बाद देर शाम निशंक बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे थे। बाबा रामदेव और निशंक के बीच लम्बे समय से खासी घनिष्टता है। पूर्व के लोकसभा चुनावों में भी बाबा रामदेव ने निशंक की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे।