हरिद्वार। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शु्कवार को पहली बार तीर्थनगरी पहुंचे। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर फूल-मालाओं और ढोल की थाप से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
हरिद्वार पहुंचने पर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सबसे पहले हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पहुंचकर मां गंगा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद कुछ समय के लिए वे गंगा सभा के कार्यालय पर ठहरे, जहां सभा के अध्यक्ष व महामंत्री तथा अन्य पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद निशंक हरिद्वार की अधिष्ठात्री कही जाने वाली मां माया देवी मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में उनका बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद डॉ निशंक ने मां माया देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
मंत्री डॉ. निशंक ने आनन्द भैरव मंदिर में भी दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने जूना अखाड़े के संतों से भेंटकर आशीर्वाद लिया। माया देवी मंदिर में पूजा करने के बाद वे कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने भगवान शिव का अभिषेक करवाया।