कॉलेजों के 200 मीटर के दायरे में शराब ठेकों पर लगेगी रोक : धन सिंह

0
651
हरिद्वार
FILE

हरिद्वार। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन के शीर्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए सुपर 100 की शुरुआत करेगी। साथ ही राज्य के चयनित 50 बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में भेजने के लिए कोचिंग पर पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त कॉलेज अभियान के तहत शीघ्र ही विधेयक लाया जाएगा। इसमें किसी भी डिग्री कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में शराब का ठेका खोलने पर प्रतिबंध होगा।

सिंह ने रविवार को डाम कोठी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने सुपर 30 कोंचिंग पर 80 लाख खर्च किए। इन तीस बच्चों में से 28 का आईआईटी में चयन हुआ। इससे उत्साहित होकर शिक्षा मंत्रालय अब सुपर 100 लाॅच करने जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश के बच्चों में से चयन परीक्षा के आधार पर 100 बच्चों का चयन होगा। उनको एमबीबीएस, आईआईटी तथा आईआईएम की चयन परीक्षा के लिए कोचिंग दिलाई जाएगी। इसके अलावा योग्यता के आधार पर 50 विद्यार्थी छांटे जाएंगे, जिनको आईएएस और आईपीएस की कोचिंग दिलाई जाएगी। सभी जिलों के डीएम व एसएसपी सहित आईएएस अधिकारी समय-समय पर इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग ने नशा मुक्त कॉलेज का अभियान शुरू किया है। इसके तहत राज्य से बाहर के सभी विद्यार्थियों का वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा सभी डिग्री कॉलेजों के 200 मीटर के आसपास शराब का कोई ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। इसके लिए सरकार शीघ्र ही विधेयक लाएगी।