भारत-पाक सीमा पर आज नहीं होगी रिट्रीट सेरेमनी

0
587

चंडीगढ़, भारत-पाक सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते अमृतसर जिला प्रशासन व बीएसएफ के अधिकारियों ने शुक्रवार की शाम होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को रद्द कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है।

भारत-पाक सीमा पर रोजाना शाम के समय रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट पर सुबह से ही हजारों की में भारत के कई राज्यों से लोग पहुंच गए थे। इसके चलते पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ की अतिरिक्त तैनाती की गई। सुरक्षा की स्थिति का रिव्यू करने के लिए आज दोपहर अमृतसर के जिला उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों तथा बीएसएफ के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक में आज शाम होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को रद्द कर दिया गया। अलबत्ता यहां सामान्य तरीके से झंडा उतारने की रस्म अदा की जाएगी।