उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में नहीं होंगी बड़ी रैलियां

0
377

भारतीय निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों में रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। रोड शो और रैलियों पर 11 फरवरी तक रोक रहेगी। आयोग 10 फरवरी को फिर से कोविड-19 की समीक्षा कर आगे के लिए फैसला लेगा। 11 फरवरी तक लगी रोक के कारण उत्तराखंड में अब तय हो गया है कि इस बार यहां का विधानसभा चुनाव बिना रोड शो और रैलियों के ही होंगे।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पहले हर प्रकार की रैली और सभा बंद हो जाती है। यानी उत्तराखंड में 12 फरवरी तक ही सभा एवं रैलियां हो सकती थी, लेकिन अब यह नहीं हो पायेगा। क्योंकि निर्वाचन आयोग ने रैली और रोड शो पर लगी रोक को 11 फ़रवरी तक के लिए आ गए बढ़ा दिया है। ऐसे में प्रदेश में अब कोई बड़ी रैली नहीं होगी।

हालांकि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को मिल रही छूट को थोड़ा और बढ़ाया है। मसलन, नेता या राजनीतिक दल कोई बड़ी सभा तो नहीं कर पाएंगे लेकिन अब 500 के बजाय एक हजार लोगों की सभा कर सकेंगे। चुनाव प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन में 20 लोगों को रहने की इजाजत दी गई है। आयोग के इस नए आदेश के बाद अब इस बार विधानसभा चुनाव का प्रचार छोटी-छोटी सभाएं, डोर टू डोर कैंपेन आदि के जरिये ही होंगी।