नहीं है कोई चोटी कटवा,पुलिस ने किया अफवाहों का खंडन

    0
    715

    थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केश्वपुरी बस्ती निवासी उर्मिला पत्नी दीपक की चोटी कटने की सूचना पर पुलिस द्वारा पूछताछ के प्रकरण में छानबीन की गयी, पूछताछ में प्रकाश में आया है कि उपरोक्त दंपति मूलतः मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी है तथा विगत् 15 वर्षो से डोईवाला क्षेत्र में निवासरत् है। उपरोक्त दंपति को अपने परिजनों से बिहार में पूर्व में घटित चोटी कटने की घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिस कारण उक्त दंपति द्वारा स्वयं इस प्रकार की घटना कर प्रकरण को प्रचारित किया गया है।

    आपको बतादें कि पिछले कुछ दिनों में चोटी कटने की खबर सुर्खियों में है। पहले बिहार,यूपी से आगे बढ़ते हुए यह खबर उत्तराखंड तक पहुंची साथ ही किस्से भी। पिछले दिनों हरिद्वार,उधमसिंह नगर,और देहरादून के आस-पास भी बहुत सी खबरें आई जिसमें चोटी कटने का जिक्र था। लेकिन डोईवाला क्षेत्र की इस घटना पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बात साफ हुई की अफवाहों को सुनकर दंपत्ति ने खुद इस घटना को अंजाम दिया।

    इस बात को ध्यान में रखकर पुलिस ने कुछ गाईडलाईन जारी की हैः

    • चोटी काटना एक अफवाह है,इसपर ध्यान ना दें
    • इस तरह की किसी भी अफवाह और अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस को दें
    • यह किसी गिरोह का काम नहीं है,यह सिर्फ एक भ्रम है जो लोग खुद पैदा कर रहे हैं
    • ऐसी किसी भी घटना को अंजाम देने वाले या अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी