40 दिन बाद भी लापता महंत मोहनदास का कोई सुराग नहीं

0
1013

हरिद्वार। स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि लापता कोठारी महंत मोहनदास का 40 दिन बाद भी पता न लगना आश्चर्यजनक घटना है। जबकि, लापता महंत मोहनदास को ढूंढने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया, मगर फिर भी पुलिस प्रशासन इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।

स्वामी कृष्णानंद ने कहा कि आज अचानक पुलिस प्रशासन की नींद टूटी तो पुलिस के आला अधिकारियों ने पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की तरफ रुख करके कुछ संत महंतों से पूछताछ की। ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता को लेकर सजग हो चुकी है। वहीं हरिद्वार का संत समाज महंत मोहनदास को लेकर अभी भी चिन्तित दिखाई दे रहा है।
40 दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस के हाथ खाली हैं तो फिर लापता महंत मोहनदास का पता कैसे चलेगा। लापता महंत मोहनदास के बारे में ना ही योगी सरकार कुछ कर पाई और ना ही भोपाल का पुलिस प्रशासन इस मामले में कुछ कर पाई। स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि आखिर महंत मोहनदास को जमीन निगल गई या आसमान जिसका 40 दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग न लगा। इस अवसर पर स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत गोपालदास, म.म. महंत जसमेरदास महंत ब्रह्मानंद, महंत सुखदेवानंद, महंत साधनानंद सहित कई संत महंतों ने लापता महंत मोहनदास के अभी तक ना मिलने पर चिन्ता जताई।