फिल्म जगत में सफलता का कोई फार्मूला नहींः जैकलीन फर्नांडीस

0
790

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेत्री व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस ने कहा कि फिल्म जगत में सफलता का कोई फार्मूला नहीं है। मनोरंजन बहुत ही निष्ठुर व्यवसाय है, जहां हर शुक्रवार को आपकी किस्मत बदल जाती है। हम हर हफ्ते इस सच्चाई से रूबरु होते हैं।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी हम निराश हो जाते हैं, क्योंकि हर शुक्रवार को प्रशंसकों की लॉयल्टी बदल जाती है। जब हम सोचने लगते हैं कि सब कुछ सही चल रहा तो उसी वक्त असफलता सामने आ जाती है। जैकलीन ने आगे कहा कि मैं ऐसे ही ब्रांच का एंडोर्समेंट करती हूं जिस पर लोग विश्वास करते हैं। ऐसे कई ब्रांड के ऑफऱ मेरे पास आते हैं, जो मुझे अच्छा पैसा देने को तैयार होते हैं लेकिन मैं मना कर देती हूं, क्योंकि मैं उन प्रोडक्स को यूज नहीं करती। मैं अपने 18 मिलियन प्रशंसकों को वह चीज इस्तेमाल करने को क्यों बोलूं जो मैं खुद इस्तेमाल नहीं करती हूं। मेरी प्राथमिकता मेरे प्रशंसकों के प्रति ईमानदारी है।

उल्लेखनीय है कि जैकलीन ने बॉलीवुड में अपना सफर फिल्म ‘अलादीन’ से की थी। इसके बाद जैक्लीन मर्डर-2 (2011), हाउसफुल-2 (2012), रेस-2 (2013), किक (2014), हाउसफुल-3 (2016) जुड़वा-2 (2017) जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।