16 से 18 नवम्बर तक बंद रहेगी शराब की बिक्री

0
577
हरिद्वार
FILE

गोपेश्वर, गोपेश्वर में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले की सभी निकाय क्षेत्रों में 18 नवंबर को पूर्वाह्न आठ से अपराह्न पांच बजे तक मतदान होगा। लिहाजा, मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 16 नवम्बर की शाम पांच बजे से 18 नवंबर को मतदान की समाप्ति तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इन स्थानों पर मतदान की समाप्ति तक किसी भी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर किसी भी मादक पदार्थ का विक्रय प्रतिबंधित है। इसके अतिरिक्त 20 नवम्बर को मतगणना दिवस पर भी ऐसे समस्त स्प्रिटयुक्त मादक पदार्थ, द्रव्यों, शराब आदि के विक्रय को प्रतिबंधित किया है।