आखिरकार प्रोस्थेटिक मेकअप से राहत मिलीः अमिताभ बच्चन

0
710
अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली, महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर फिल्म बदला की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आखिरकार प्रोस्थेटिक मेकअप और भारी-भरकम कॉस्ट्यूम से राहत मिल गई।

अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर कहा कि मुझे आज प्रोस्थेटिक मेकअप की यातना से मुक्ति मिली गई। यह जीवन की रचनात्मकता है। बदला की शूटिंग हर दिन आगे बढ़ रही है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘बदला’ के बारे में ट्वीट कर कहा था कि साढ़े नौ घंटे की रोड यात्रा लंदन से ग्लास्गो तक फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन यूनिट ने बदला ले लिया। अमिताभ इन दिनों लंदन के ग्लासगो में शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ के अलावा इस फिल्म में तापशी पन्नू भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं।

अमिताभ ने इससे पहले 2009 में आई फिल्म ‘पा’ में प्रोजेरिया नामक बीमारी से पीड़ित 12 वर्षीय बच्चे की तरह दिखने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप किया था।