कोरोना वायरस: बिना मास्क के भारत-नेपाल सीमा पर प्रवेश प्रतिबंधित 

0
590
दुनिया के लिए गंभीर समस्या बन चुके कोरोना वायरस ने भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से बिना मास्क पहने लोगों के सीमा के आर-पार प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस निर्णय के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें बिना मास्क लगाए प्रवेश कर रहे लोगों को लौटा रही हैं। उत्तराखंड की स्वाथ्य महानिदेशक डॉ. अनीता उप्रेती शुक्रवार को सीमा क्षेत्र का जायजा लेने देहरादून से पहंचीं। उन्होंने एसएसबीचेक पोस्ट पर बनाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में तैनात चिकित्सकों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद नेपाल की गड्ढा चौकी और भारत के एसएसबी चेक पोस्ट पर बगैर मास्क पहने हुए लोगों को वापस लौटाया जा रहा है। एसएसबी चेक पोस्ट के शिविर में रोजाना सैकड़ों लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।