कोराना वायरसः घबराने की बात नहीं, राज्य में पॉजिटिव केस नहींः मुख्यमंत्री 

0
497
देहरादून, दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नेउच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। विदेशी पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर होटलाें में सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह पत्रकारों से मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य में अब तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री रावत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि करोना वायरस की रोकथाम को लेकर वह जनता से अपील करेंगे। राज्य के आईसोलेशन वार्ड्स में करीब 248 लोग निगरानी में हैं। 22 हजार से ज्यादा विदेशियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। एयरपोर्ट पर 41 हजार 508 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। कोरिया, जापान, स्पेन और जर्मनी से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 351 लोग 28 दिन की निगरानी पूरी कर चुके हैं। अभी केवल एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है। न्होंने बताया कि  12 लोगों  की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 17 लोग निगरानी में हैं। सभी स्वस्थ हैं। इनमें से पांच की रिपोर्ट आनी बाकी है, यह सभी लोग हरिद्वार और नैनीताल में हैं। सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है। गांव और पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं।
रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए हेल्प लाइन नंबर 104 (टोल फ्री) है। एहतियातन राज्य के 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की कि खांसी- जुकाम होने पर घबराने की जरूरत नहीं उसका इलाज कराएं। 
उन्होंने लोगों से कहा कि नमस्ते करें हाथ न मिलाएं, गले न लगें।  सर्दी- जुकाम से ग्रसित लोग रुमाल और टिश्यू पेपर का उपयोग करें। उधर, देहरादून स्थित वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान का सेमिनार स्थगित कर दिया गया है।