मौसम विभाग के अलर्ट के चलते राफ्टिंग रहेगी बंद

0
763

ऋषिकेश,  मौसम विभाग के तूफान व वर्षा के अलर्ट के चलते जहां जिलाधिकारी देहरादून ने सभी विद्यालयों मैं अवकाश घोषित कर दिया है, वही जिलाधिकारी सोनम नई टिहरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल नई टिहरी द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र मे सभी राफ्टिंग संचालकों को बुधवार की दोपहर 12:00 बजे के बाद कोई भी राफ्ट ना उतारे जाने के साथ राफ्ट संचालकों को कैंपों में बुकिंग ना लिए जाने की मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में दी गई चेतावनी को मध्य नजर यह चेतावनी जारी की है।

कोई भी राफ्ट या कोई भी क्लाइंट को हानि पहुंचती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी कैम्प संचालक और राफ्टिंग संचालक की होगी और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस चेतावनी के बाद कोई भी राफ्ट गंगा नदी में नहीं उतरी। वहीं पुलिस को भी आंधी तूफान की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। तो वहीं बुधवार की प्रातः से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चल रही है जिससे तापमान पहले की अपेक्षा कुछ गिर गया है।