चढ़ता पारा: अगले चार-पांच दिन तक गर्मी से राहत नहीं

0
604
बिजली

देहरादून,  सूरज की तपिश से फिलहाल अभी राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिन तक लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी कर कहा है कि उत्तराखंड के कुछ भागों में अगले चार से पांच दिनों तक लू चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राज्य सरकार को सलाह दिया है कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान उच्च अधिकतम तापमान के चलते जंगल में आग फैलने के लिए स्थितियां अनुकूल है, एसे में वह जंगल की आग को नियंत्रण करने व फैलने से रोकने के लिए अधिकतम संसाधनों को प्रयोग में लाए।