स्कूल में टीचर नहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आ धमके छात्र

0
692

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड गैरसैण जूनियर हाईस्कूल पत्थरकट्टा के छात्रों ने पिछले छह साल से स्कूल में टीचर न होने के कारण पढ़ाई में आ रहे व्यवधान के चलते गुरुवार को अपने बस्ते के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली के कार्यालय पर आ धमके और वहीं पर अपनी पढ़ाई शुरू कर दी।
बच्चों के साथ आये पीटीए अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंडारी का कहना है कि 2009-10 में पत्थरकट्टा में जूनियर हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित होने के साथ ही तीन अध्यापकों के पद भी स्वीकृत किये गये थे लेकिन एक शिक्षक के भरोसे तीन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। कई बार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गैरसैण का चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। यहां तक कि मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली भी हर बार आश्वासनों को झुनझुना थमा देते हैं मगर करते कुछ नहीं है। ऐसे में उनके छात्रों का भविष्य बर्वाद हो रहा है जिससे अभिभावकों ने अब अपने पाल्यों को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ही छोड़ने का फैसला किया और इनकी कक्षाएं भी यहीं संचालित करवाई जाएं।
अभिभावक नरेंद्र सिंह का कहना है कि पूर्व में इस विद्यालय में 35 से 40 बच्चे अध्ययनरत थे लेकिन टीचर न होने के कारण सक्षम अभिभावकों ने अपने पाल्यों को इस विद्यालय से हटाकर अन्य विद्यालयों में भेज दिया लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके पाल्य इसी विद्यालय में पढ़ने को मजबूर हैं। इसलिए जब तक टीचरों की भर्ती नहीं की जाती, तब तक उनके पाल्य सीईओ कार्यालय पर ही डटे रहेंगे। इस मौके पर ममता देवी, महिपाल सिंह, रघुवीर सिंह, गुमान सिंह, नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।