भारत में ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज डेट स्थगित

0
601
भारत में जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है। पहले यह फिल्म भारत में 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली थी। भारत में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं फि‍ल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म दुनिया भर में 25 नवंबर, 2020 नवंबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज को स्थगित कर दी गई। अब यूके में 12 नवंबर, 2020 और यूएसए में 25 नवंबर को रिलीज होगी। दुनिया भर में यही रिलीज डेट का पालन होगा। नोट: ‘नो टाइम टू डाई’ भारत में 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था। बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी। #जेम्सबॉन्ड007 #बॉन्ड25
जेम्स बॉन्ड के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया-‘एमजीएम, यूनिवर्सल और बॉन्ड निर्माता, माइकल जी. विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने घोषणा की है कि सावधानीपूर्वक विचार करने और वैश्विक बाजार का गहन मूल्यांकन के बाद ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज नवंबर, 2020 तक स्थगित कर दी जाएगी।
कुछ दिन पहले यूनिवर्सल पिक्चर इंडिया ने इस फिल्म का 10 भाषाओं में ट्रेलर लांच किया था। यह फिल्म पांच भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। जेम्स बॉन्ड 007 का फिल्म का शीर्षक ‘नो टाइम टू डाई’ है। इस फिल्म से डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड007 के रूप में वापस आएंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे 51 साल के डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर बन गए हैं। डेनियल क्रेग पांचवीं और अंतिम बार 007 का किरदार निभाएंगे।
सबसे पहले डेनियल 2006 में आई ‘कैसिनो रॉयाल’ में जेम्स बॉन्ड के किरदार में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने ‘क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस’, ‘स्काईफॉल’ और ‘स्पेक्टर’ में भी जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता रामी मालेक एक रहस्यमय खलनायक के रूप में भी देखेंगे। ‘नो टाइम टू डाई’ जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन कैरी जॉजी फुकुनागा कर रहे हैं।