बेड,आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर नोडल अधिकारी नामित

0
382
जनपद दून में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, ,स्टाॅफ एवं दवाईयों की उपलब्धता को लेकर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
जिलाधिकारी डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव और मरीजों के उपचार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल को पारित आदेश को संशोधित करते हुए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। शेष नोडल अधिकारी यथावत रहेंगे।
जिलाधिकारी ने नामित सभी नोडल अधिकारियों से बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस,स्टाॅफ एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित के साथ ही फैसिलिटी मैनेजमेन्ट पीडी डीआरडीए एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी को अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे।
भारत भूमि ऋषिकेश के लिए दिनेश चन्द्र उनियाल,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड देहरादून, सीएमआई के लिए रमेश चन्द्र जिला आबकारी अधिकारी, आर्यन के लिए, विजय प्रताप चौहान अधिशासी अभियन्ता पालिका परिषद डोईवाला, पीएचसी कालसी के लिए चन्द्र किशोर उनियाल,अभिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड कालसी, कोरोनेशन के लिए बी.एस पाल,अधिशासी अभियनता नलकूप खण्ड, कनिष्क के लिए संजय सिंह-अधिशासी अभियन्ता पी.एम.जी.एस.वाई खण्ड देहरादून, प्रेमसुख के लिए राघव डोभाल,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान दक्षिण, एसडीएच मसूरी के लिए वीपी रतूड़ी,सहायक अभियन्ता पेयजल निगम शाखा मसूरी, मेडिकेयर एम.एस हाॅस्पिटल के लिए विवेक प्रताप सिंह,सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड विकासनगर, कैन्टोमेंन्ट हाॅस्पिटल क्लेमेन्टाउन देहरादून के लिए विनोद कुमार यादव जिला मत्स्य अधिकारी देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।