30 पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज

0
629

रुद्रपुर, नजूल भूमि और दो से अधिक बच्चे होने के कारण कई प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की हसरतो पर पानी फिर गया। बात करें रुद्रपुर की तो यहाँ 30 प्रत्यशियों के पर्चे खारिज हुए हैं। नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी पद के 30 दावेदारों की राह नजूल भूमि, दो से अधिक बच्चे होने अथवा अन्य कारणों से रुक गई है। रिटर्निंग आफीसर ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद 30 दावेदारों के नामांकनपत्र खारिज कर दिए। जिसमें मुख्य बाजार से भाजपा प्रत्याशी गुरदीप सिंह गाबा एवं पूर्व पार्षद सोनू अनेजा की पत्नी रूपा अनेजा एवं पूर्व पार्षद गौरव खुराना व उनकी पत्नी सोनिया खुराना का नाम भी शामिल है।

रिटर्निंग आफीसर एसडीएम सदर युक्ता मिश्रा ने वार्ड एक से राजेश रस्तोगी का तीन बच्चे के कारण, वार्ड एक से ही अर्जुन सिंह का 21 वर्ष आयु पूरी न होने के कारण नामांकन पत्र खारिज किया गया। वार्ड दो से मनोज कुमार का तीन बच्चे होने के कारण नामांकन निरस्त हुआ है। वार्ड नंबर चार से योगेंद्र कुमार का नामांकनपत्र तीन बच्चों के कारण निरस्त हुआ है। वार्ड सात से राकेश कुमार का जमानत राशि पूर्ण जमा न होने के कारण, वार्ड ग्यारह से अनीता विश्वास का नामांकन नजूल पर काबिज होने के कारण, वार्ड 13 से खुर्शीद हुसैन का नगर निगम अधिनियम के तहत, वार्ड 13 से गजेंद्र का नगर निगम अधिनियम के तहत, वार्ड 14 भदईपुरा से विजय यादव का नामांकन एक से अधिक वार्ड से चुनाव लडऩे के कारण, वार्ड 14 से राजेश सिंह का नगर निगम अधिनियम के अहर्त न होने के कारण, वार्ड 14 राजेश यादव का नगर निगम अधिनियम के तहत नामांकन पत्र खारिज किया गया।

वार्ड नंबर 15 में पहाडग़ंज में आरिफ, शबनम, तालिब एवं मोहम्मद अय्यूब का नजूल भूमि पर काबिज होने के कारण नामांकन खारिज हुआ। इसके अलावा वार्ड 17 खेड़ा दक्षिणी से नसीम जहां, रचिता पाल व नाजिमा खातून का नजूल भूमि पर काबिज होने के कारण नामांकन निरस्त कर दिया गया। वार्ड नंबर 18 खेड़ा मध्य से सबूरा बेगम से नजूल भूमि पर काबिज होने के कारण नामांकन रद्द हुआ। वार्ड नंबर 20 भूतबंगला उत्तर पूर्वी से साबिर कुरैशी व छाया का नगर नियम अधिनियम के तहत नामांकन खारिज हुआ। वार्ड नंबर 24 रम्पुरा पश्चिमी से पार्वती का नजूल भूमि पर काबिज होने के कारण, वार्ड नंबर 25 फाजलपुर महरौला विजय यादव, शौकीन अली का परचा खारिज किया गया। मुख्य बाजार वार्ड नंबर 28 गुरदीप सिंह गाबा व पूर्व पार्षद सोनू अनेजा की पत्नी रूपा अनेजा का नामांकन नगर निगम अधिनियम के तहत खारिज हुआ। इसके अलावा वार्ड 30 डीवनडीटू सिविल लाइस से पूर्व पार्षद गौरव खुराना और उनकी पत्नी सोनिया खुराना का नामांकनपत्र खारिज हो गया। वार्ड नंबर 34 से पूर्व सभासद इंद्रजीत सिंह के पुत्र गुरविंदर सिंह का नामांकन खारिज हो गया।