सड़क से सदन की लड़ाई शुरू

0
1124

रुद्रपुर, उत्तराखंड की पांचों सीटों के नामांकन के आखिरी दिन नैनीताल, उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट में बने आरओ ऑफिस में अपना नामांकन कराया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिषर को सुरक्षा के मद्देनजर छावनी में तब्दील किया गया था। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नामांकन से पहले रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दिए तो वहीं बीजेपी में कार्यकर्ताओं की कुछ कमी जरूर नजर आई।

नामांकन के आखिरी दिन सबसे पहले नैनीताल, उधमसिंहनगर संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने आरओ दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा जमा किया,वहीं कुछ देर बाद हरीश रावत भी आरओ दफ्तर नामांकन दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान आरओ परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर मैं 80 कांस्टेबल और आधा दर्जन थाने और कोतवालीयो के अधिकारियों को लगाया गया था साथ ही एक कंपनी पीएसी भी तैनात की गई थी। जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

दोनों ही दलों के कई नेता नामांकन प्रक्रिया के दौरान नदारद नजर आए जिसमें बीजेपी से कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और टिकट की दौड़ में रहे बलराज पासी भी नामांकन प्रक्रिया से दूरी बनाए रहे। वही कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत के नामांकन से दूरियां बनाई। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि, “राष्ट्रवाद इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है तो वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार आतंकवादियों के पक्ष में दिखाई दे रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी जनसभाओं में आतंकवादियों को जी कहकर पुकारते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो उनके पिता के समान हैं उनको अपशब्द कहते हैं और गालियां दे रहे हैं।”

वही नामांकन प्रक्रिया के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि, “भाजपा ऐसी पार्टी है और अहंकार में ही रह रही है। मोदी सरकार में उत्तराखंड की जनता ने 5 सीटों में मोदी को विजय बनाया था लेकिन आदर्श गांव की हकीकत जो है वह केंद्र की मंशा को झलका रही है।”

नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकर्ता कम जरूर नजर आए लेकिन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि, “बीजेपी के कार्यकर्ता आज नामांकन के दौरान कम जरूर है लेकिन 28 तारीख को रुद्रपुर में होने वाली नरेंद्र मोदी की सभा में दम जरूर देखने को मिलेगा।”

उधमसिंह नगर, नैनीताल संसदीय सीट के आरओ डॉ नीरज खैरवाल डीएम ने बताया ,कि” लोकसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों द्वारा 17 नामांकन पत्र भरे गए हैं। अब इन 10 प्रत्याशियों मैं से जीत का ताज तो सिर्फ एक पर ही सजेगा अब वह कौन होगा जो जीत का ताज पहनेगा और संसद में जनता का प्रतिनिधित्व करेगा। ये तो ईवीएम खुलने के बाद ही पता चलेगा।: