कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे हालात हो रहे सामान्य

0
515
Representational Image

श्रीनगर, कश्मीर घाटी में सामान्य जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है। शुक्रवार को लगाई गई पाबंधियां शनिवार को ज्यादातर पाबंधियां हटने के बाद से कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य होने लगी है हालाकि कुछ सवेदंशील इलाकों में अभी भी आंशिक पाबंधियां लागू हैं। सार्वजनिक वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के नीजि वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस दौरान घाटी के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती बरकरार है।

सोमवार को कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में अब दिन में कोई पाबंधियां नही हैं। लोगों को कहीं भी आने-जाने की खुली छुट दी गई है। इस दौरान सुबह-शाम दुकानें खुल रही हैं और रेहड़ी-फड़ी वाले गली मोहल्लों में अपना सामान बेचते दिखाई दे रहे हैं। लोग भी अपने घरों से बाहर निकल रोजाना की चीज़ें खरीदते नजर आए। कार्यालयों में भी उपस्थिति सामान्य से अधिक ही देखी जा रही है।  इसके बावजूद सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

ज्ञात रहे कि पूरी कश्मीर घाटी में अब सभी जगह लैंडलाइन फोन सेवा बहाल कर दी गई है। इसी बीच कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में तो मोबाइल फोन सेवा भी प्रशासन भी जारी है। इस सबके बावजूद जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा सहित 1200 के करीब नेता या तो हिरासत में हैं या फिर नज़रबंद हैं।