उत्तर रेलवे होली पर चलाएगा 10 स्पेशल रेलगाड़ियां

0
693

नई दिल्ली,  होली पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 10 से 25 मार्च के बीच विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे इस दौरान 10 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। ये रेलगाड़ियां कुल 32 फेरे लगाएंगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक स्पेशल, 04414/04413 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में दो दिन, 04502/04501 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्तााहिक स्पेशल, 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में दो दिन एवं 04612/04611 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक स्पेशल कुल 6 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04998 बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (03 फेरे) रेलगाड़ी 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रात्रि 8.50 बजे बठिंडा से प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04997 वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (03 फेरे) 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित 3 टीयर, चार द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल द्वितीय श्रेणी एवं दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में दो दिन कुल आठ फेरे लगाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 04414 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ सप्ताह में दो दिन (04 फेरे) 12 से 21 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को रात्रि 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.50 बजे लखनऊ पहुंापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04413 लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन (04 फेरे) 13 से 22 मार्च तक प्रत्येक बुुुधवार और शुक्रवार को सांय 06.50 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, छह द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल द्वितीय श्रेणी एवं दो द्वितीय श्रेणी सामानयान के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टे्शनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।
नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक स्पेशल 4 फेरे लगाएगी।

04502 नंगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल (02 फेरे) 11 और 18 मार्च को नंगलडैम से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04501 लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक स्पेशल (02 फेरे) 12 तथा 19 मार्च को लखनऊ से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1 बजे नंगलडैम पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, तीन द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी, छह जनरल द्वितीय श्रेणी एवं दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली यह एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रूपनगर, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी और आठ फेरे लगाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में दो दिन आनंद विहार टर्मिनल से 11 से 21 मार्च तक कुल चार फेरे लगाएगी। प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर दो बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा–आनंद विहार टर्मिनल ए.सी.एक्स़प्रेस स्पेशल सप्ताह में दो दिन श्री माता वैष्णोंज देवी कटड़ा से 12 से 22 मार्च तक (4 फेरे) लगाएगी। प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, चार वातानुकूलित 2 टीयर एवं 13 वातानुकूलित 3 टीयर वाली रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी.एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।