फिल्म इंडस्ट्री में माहौल ठीक नहीं चल रहा हैः गोविंदा

0
711

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कहा कि इस समय फिल्म इंडस्ट्री में माहौल ठीक नहीं चल रहा है। गोविंदा ने यह बात अपनी आगामी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर केंद्रीय फिल्म बोर्ड प्रमाणन (सीबीएफसी) के विरोध से निराश होकर कही है।

मीडिया द्वारा फिल्म ‘रंगीला राजा’ के रिलीज की तारीख पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा, “हम मीडिया और दर्शकों को फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीएफसी ने हमारी फिल्म के कुछ दृश्यों को सेंसर किया और इसके कारण, हमें फिल्म रिलीज करने के लिए कानूनी सहारा लेना पड़ा।” गोविंदा ने आगे कहा कि इस तरह का माहौल फिल्म उद्योग के लिए अच्छा नहीं है।

उन्होंने कहा, “मुझे फिल्म में कोई कन्ट्रोवर्शियल सीन नहीं दिखे। मुझे लगता है कि फिल्म की रिलीज जानबूझकर रोकी जा रही है और इसकी रिलीज के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा माहौल नहीं है। मैंने पहलाज निहलानी की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बिना मुश्किलों के रिलीज होगी।

इसी दौरान जब गोविंदा से सलमान खान और डेविड धवन के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो वे बोले कि मैं दोनों के साथ काम करना चाहता हूं।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगीला राजा’ के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। पहलाज निहलानी निर्देशित रंगीला राजा को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में परेशानी हो रही है। फिल्म निर्माता इसे सही सर्टिफिकेट और कम कट लगाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसकी रिलीज कई बार टाली जा चुकी है। ।