नोट पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं : आर बी आई

0
1002

प्रभारी महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून श्री सुब्रत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंको के पास छोटे मूल्यांक में भी पर्याप्त मात्रा में बैंक नोट उपलब्ध है। उन्होने बताया कि रिजर्व बैंक ने लोगो से यह भी अपील कि है कि लोग चिंतित हो कर बार बार बैंक में ना जाएॅ और नोटों की जमाखोरी ना करे। वो जब चाहें बैंक से नकद निकाल सकते है।