विश्व फोटोग्राफी दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए सौंपा ज्ञापन

0
700

विश्व फोटोग्राफी दिवस की महत्ता को देखते हुए आउटडोर फोटोग्राफ मंच के संयोजक भीमसेन रावत ने पर्यटन मंत्री उत्तराखंंड सरकार सतपाल महाराज को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराते हुए मांग की कि उत्तराखंंड देव भूमि होने के साथ ही पर्यटन प्रदेश के रूप में विख्यात है। पर्यटन ओर फोटोग्राफी में अत्यधिक गहरा व आत्मीय जुड़ाव है।

रानीखेत, मंसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश, फूलों की घाटी, औली व चार धाम यात्राओं से जुड़े भव्य व रोमांचित स्थलों पर स्थानीय फोटोग्राफर हजारों की संख्या में सक्रिय होकर स्वयं का रोजगार कर देवभूमि उत्तराखंड के रमणीक स्थलों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश के हजारों फोटोग्राफरों को प्रोत्साहन देने का कार्य करते हुए 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पर्यटन विभाग के साथ जोड़कर उल्लासपूर्ण ढंग से मनाए जाने की शुरूआत इसी वर्ष से की जाए जिससे फोटोग्राफर में नये उत्साह का संचार होगा। विश्व फोटोग्राफी दिवस को भी पहचान मिलेगी।
भीमसेन ने कहा कि हरकी पौड़ी एवं विभिन्न पौराणिक मंदिरों पर यात्री श्रद्धालुओं को अपनी सेवाए फोटोग्राफर देते चले आ रहे हैं ऐसे में विश्व फोटोग्राफी दिवस का प्रचार प्रसार सरकार को तेज करना चाहिए जिससे फोटोग्राफी का कार्य करने वाले व्यवसायियों को भी लाभ होगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में उमेशपाल धनकर, मनबहादुर, अनुज जिंदल, राजकमल, नवीन भारद्वाज, राजीव तिवारी, दिनेश पटेल, शंकर वर्मा, संजीव सैनी, दीपक आदि शामिल है।