सड़क मार्ग को समय से न खोलने के लिए तीन विभागों को नोटिस

0
589

चमोली जिले के जिला मजिस्ट्रेट ने 31 जुलाई को विकास खंड देवाल हिमनी घेस के मध्य सड़क पर मलवा आने से अवरुद्व मोटर मार्ग को खोलने में लापरवाही को देखते हुए अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई लोनिवि कर्णप्रयाग तथा अधिशासी अभियन्ता लोनिवि थराली को भी आपदा प्रबंधन अधिनियम तहत नोटिस जारी किया है।

विदित हो कि थानाध्यक्ष थराली मय टीम/कर्मचारियों के साथ 31 जुलाई को थराली, विकास खंड देवाल की सड़कों की जानकारी हेतु लोहागंज, देवाल, लोसारी, घेस, हिमनी आदि क्षेत्रों के भ्रमण पर गये थे। भ्रमण के दौरान हिमनी घेस के पास सड़क पर मलवा आने से मार्ग अवरूद्व हो गया। मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजने के लिए थराली एवं पीएमजीएसवाई, कर्णप्रयाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, किंतु मोटर मार्ग खोलने हेतु जेसीबी मशीन उपलब्ध नही करायी गयी और ना ही कोई प्रयास किया गया तथा जेसीबी मशीन खराब होना बताया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा व्यक्तिगत रूप से जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर 01 अगस्त को मोटर मार्ग खुलवाकर कर्मचारी एवं सरकारी वाहनों को निकलवाया गया।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जेसीबी मशीन एवं लेबरों की पर्याप्त व्यवस्था पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि के द्वारा की जानी थी। जिसकी सूचना भी विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गयी थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उक्त घटना में जान-माल के साथ सरकारी वाहनों की क्षति हो सकती थी। जो कि एक घोर लापरवाही का द्योतक है। जिस पर जिलाधिकारी ने तीनों विभागों के अधिशासी अभियंताओं को नोटिस जारी किया है।