पौड़ी, जनपद में अब शराब की दुकानों का आवंटन 19 मार्च को होगा। पूर्व में यह तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई थी। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र राल ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है।
पौड़ी जनपद में अंग्रेजी शराब की 36 दुकानें हैं। इनमें से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 6 दुकाने बंद रहीं। इन दुकानों के बंद रहने जनपद के आबकारी विभाग को करीब 60 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन से जनपद में 129 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है। पूर्व में अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन की तिथि 18 मार्च नियत की गई थी।
दो वर्ष बाद एक बार फिर आवंटन प्रक्रिया लाटरी के माध्यम से की जानी है। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आवंटन प्रक्रिया का प्रथम चरण अब 19 मार्च को होगा। हालांकि समय व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।