मंशा देवी मंदिर में पुजारियों के लिए लागू होगा ड्रेस कोडः रविन्द्र पुरी

0
1723

हरिद्वार। मां मंसा देवी के मंदिर में वैष्णों देवी मंदिर की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जाएंगी। मंसा देवी मंदिर में सभी पुजारियों, पंडितों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। नवसंवतसर एवं चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के मौके पर मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूरे मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने और पाॅलीथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि मंशा देवी मंदिर को उत्तराखंड का सबसे सुंदर मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए यहां की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा। मंशा देवी पर्वतमाला को पूर्णरूपेण पाॅलीथीन मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र के बाद मंशा देवी मंदिर परिसर और पर्वतमाला में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बडी तादाद में मां के भक्त भागीदारी करेंगे।
महंत रविन्द्रपुरी ने बताया कि मंशा देवी मंदिर के सभी पुजारी धोती-कुर्ता सहित पूर्ण वेशभूषा में रहेंगे। मंदिर में पूजा पाठ के अलावा मंदिर में तैनात ब्रह्मण-पुजारी मंत्रोच्चार व तिलक के साथ तीर्थयात्रियों को प्रसाद वितरित करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंशा देवी के पैदल मार्ग में स्थित जितनी भी दुकाने हैं वे सब वन विभाग द्वारा लगवाई गई है उसका मंशा देवी मंदिर मंदिर ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मंशा देवी मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उचित मूल्य पर पूजा सामग्री मिलेगी। बैठक में ट्रस्टीपंडित प्रदीप प्रदीप शर्मा, तरूण कुमार गांगुली और अरूण शर्मा भी मौजूद थे। ट्रस्टियों ने महंत रविन्द्रपुरी की कार्यशैली की जमकर तारीफ की।