तो अब बारात के लिए भी लेनी होगी पुलिस से इज़ाजत

0
786

शादी के माहौल में जो बात हर किसी को खुश करती है वो है बारात में जाने की बात। शादी के माहौल में हर किसी को बारात में धूम मचाने का शौक होता है।लेकिन अब आपको इस धूम धड़ाके के लिए भी परमीशन लेनी पड़ेगी।

जी हां शादी के लिए शहर से बारात निकालनी है तो आपको पुलिस से इसकी परमीशन लेनी होगी।लेकिन घबराइए मत इस परमीशन की जिम्मेदारी आपकी नहीं बल्कि वेंडिंग प्वाइंट के संचालकों की होगी।ऐसा ना करने पर इसका खामियाजा वेडिंग संचालकों को भुगतना होगा और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।इसके साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था और करने और सीसीटीवी कैमरे लगाना भी जरुरी कर दिया है।

एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने यह आदेश जारी कर दिए है।इसके साथ ही ट्रैफिक सुधार के लिए लेफ्ट टर्न सख्ती से खाली कराने के निर्देश दिए हैं।एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने ट्रैफिक सुधार को ध्यान में रखते हुए शहर के वेडिंग प्वाइंटों के लिए अलग से कार्ययोजना बनाई है।शादी के सीजन में बारातों के सड़क पर निकलने के कारण जाम के हालात बन जाते हैं।इस लिहाज से बारात को सड़क पर लाने के लिए पुलिस की परमीशन को जरुरी किया गया है।पहले से परमीशन लेने वाले क्षेत्रों में पुलिस पहले से सक्रिय होकर ट्रैफिक के लिए अलग व्यवस्था कर लेगी।वेडिंग प्वाईंट संचालकों को हिदायत दी गई है कि वह शादी के लिए मंडप को बुक करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन और शस्त्र लाइसेंस का प्रयोग न करने का प्रमाणपत्र लें।इतना ही शादी में आने वाली गाड़ियों के पार्किंग की बी पूरी जिम्मेदारी वेडिंग प्वाइंट संचालकों की होगी।