अब घर बैठे ही मिल जाएगा पुलिस अनापत्ति प्रमाण पत्र

0
621

उत्तराखंड में नई व्यवस्था का लाभ अब प्रदेश वासियों को मिलने लग जाएगा। पुलिस संबंधी प्रमाण पत्रों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, इसके लिए उत्तराखंड सिटीजन पोर्टल अथवा देवभूमि मोबाइल एप पर आवेदन करना होगा जिसका ऑन लाइन शुल्क 50 रुपये रखा गया है।

पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए युवाओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है, चाहे सेवायोजन, पासपोर्ट अथवा वीजा का प्रकरण हो, पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है लेकिन अब पुलिस से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए थानों एवं पुलिस कार्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। अब आप घर बैठे ऑनलाइन यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के सिटीजन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन “देवभूमि मोबाइल एप्प” पर आवेदन कर सकते हैं। एक बार ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन 50 रुपये शुल्क भरने के बाद, आपको अपने प्रिंट करने योग्य अनापत्ति प्रमाण आपके ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा। जिससे युवाओं को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।