जल कलश यात्रा के साथ नृसिंह मंदिर में कार्यक्रम शुरू

0
1077

गोपेश्वर। बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव जोशीमठ में 18 अप्रैल को नवनिर्मित मंदिर में भगवान नृसिंह की मूर्ति स्थापित होने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। कार्यक्रम के पहले दिन जल कलश यात्रा के साथ पंचांग पूजा के बाद तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया।
इस दौरान कलश यात्रा गढ़वाल स्काउट की मधुर बैंड ध्वनि के साथ जोशीमठ मुख्य बाजार से होते हुए नृसिंह मंदिर तक पहुंची। जहां पर वेद-वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रों ने वेदपाठ का वाचन कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद पंचांग पूजा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू किया गया, जो बुधवार तक चलेगा। बुधवार को नृसिंह भगवान की मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल सहित मंदिर समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।