एनटीए कराएगी नीट और जेईई परीक्षा, शेड्यूल जारी

0
663

देहरादून,  अगर आप मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई)-मेन व नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन परीक्षा का आयोजन इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। जेईई की परीक्षा साल में दो बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जबकि, नीट पेन एंड पेपर मोड पर होगा।

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि जेईई इस बार कंप्यूटर आधारित होगा और परीक्षा पेन और पेपर प्रारूप में आयोजित नहीं की जाएगी। जनवरी और अप्रैल माह में कई तिथियों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्रों के पास किसी भी दिन की परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। नीट इस साल भी एक बार ही होगा। पिछले साल के पैटर्न पर इसे पेन एंड पेपर मोड पर ही आयोजित किया जाएगा। पहले यह परीक्षा भी साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इससे बदलाव कर दिया गया है।

नेट, सीपैट, जीपैट का भी शेड्यूल जारी
जेईई व नीट के अलावा एनटीए ने तीन और प्रमुख परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी किया है। इनमें ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट), कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (सीमैट) और यूजीसी-नेट शामिल है। इन तीनों ही परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा।
परीक्षाओं का शेड्यूल
नीट यूजी-2019
पेन व पेपर एग्जाम
पंजीकरण- 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी- 15 अप्रैल 2019
परीक्षा तिथि-5 मई 2019
रिजल्ट जारी- 5 जून 2019
जेईई-मेन जनवरी-2019
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
पंजीकरण-1 से 30 सितंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी-17 दिसंबर 2018
परीक्षा तिथि-6 से 20 जनवरी 2019
रिजल्ट जारी- 31 जनवरी 2019
जेईई मेन अप्रैल-2019
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
पंजीकरण- 8 फरवरी से 7 मार्च 2019
एडमिट कार्ड जारी-18 मार्च 2019
परीक्षा तिथि- 6 से 20 अप्रैल 2019
रिजल्ट जारी- 30 अप्रैल 2019
यूजीसी नेट, दिसम्बर 2018
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
पंजीकरण-1 से 30 सितंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी-19 नवंबर 2018
परीक्षा तिथि-09 से 23 दिसंबर 2018
रिजल्ट जारी-10 जनवरी 2018
सीमैट व जीपैट 2019
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
पंजीकरण-1 नवंबर से 30 नवंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी-7 जनवरी 2019
परीक्षा तिथि- 28 जनवरी 2019
रिजल्ट जारी-10 फरवरी 2019