देहरादून, डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम में ठंडक बढने के बाद भी डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही। बल्कि, रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 36 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो डेंगू के कुल 368 मरीज सामने आए हैं। जबकि, दो मरीजों की इस कारण मौत भी हो चुकी है।
मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। सुबह-शाम ठंडक होने लगी है। पर इसके बाद भी डेंगू का मच्छर हार नहीं मान रहा। प्रदेश में डेंगू पीडि़तों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उस पर रोजाना एकाध नहीं, कई-कई मरीज सामने आ रहे हैं। हरिद्वार व देहरादून में इसका सर्वाधिक असर दिख रहा है। मंगलवार को देहरादून व हरिद्वार में 11-11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा नैनीताल में सात, टिहरी गढ़वाल में पांच और ऊधमसिंहनगर व चंपावत में एक-एक मरीज में डेंगू पॉजीटिव मिला है।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी व निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी थी। इसमें कहा गया था कि स्कूली बच्चे फुल बाजू के कपड़े पहनकर ही स्कूल जाएं। पर इसका असर स्कूलों में कम ही दिखा। वहीं विभागीय अधिकारी भी इस बात का दावा करते नहीं थक रहे हैं कि जिन इलाकों से मरीज सामने आ रहे हैं, वहां पर लार्वानाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र की नगर पालिका व नगर निगम को भी नियमित फॉगिंग को कहा जा रहा है। पर इन दावों से इतर डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही।