श्रद्धालुओं की भीड़ पुलिस के लिए बन सकती है परेशानी का सबब

0
735
कुंभ
FILE

(हरिद्वार)  शुक्रवार से सोमवार तक के चार दिनों पुलिस के लिए भारी साबित होने वाले हैं। वीकेंड़ में यात्रियों की भारी भीड़ पुलिस की मुसीबतों में इजाफा कर सकती है। अम्बेडकर जंयती फिर सोमवती अमावस्या स्नान पर्व और 12 से 14 तक चलने वाले सतपाल महाराज के वार्षिकोत्सव में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु प्रशासन के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए परेशानी भरे साबित हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने भीड़ आने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपनी तैयारी कर दी है। इस तैयारी के चलते एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एसपी सिटी ममता वोहरा को मेला प्रभारी बनाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि वीकेड़ आते ही शहर में यात्रियों का जमावड़ज्ञ लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में इस बार लगातार तीन छुट्टियां होने से यात्रियों के भारी संख्या में आने की संभावना है। शनिवार को अम्बेडकर जंयती और सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व। सोमवती पर वैसे भी लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। वहीं 12 से 14 अप्रैल तक श्री प्रेमनगर आश्रम में सतपाल महाराज का वार्षिकोत्सव शुरू हो रहा है। इस महोत्सव में भी लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला आरम्भ भी हो चुका है। तीर्थनगरी में तीन दिनों तक भारी भीड़ जुटे रहने की संभावना है। वहीं राजमार्ग निर्माण का कार्य धीमी गति से जारी रहने के कारण भी यातायात में दिक्कतें आ रही हैं। जब भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन तीर्थनगरी में होगा तो पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरूस्त बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
विगत दिनों भी माह के अंत में लगातार तीन छुट्टियां पड़ने से लोगों की भारी भीड़ के कारण जाम की समस्या से यात्रियों व स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़ा था। अब छुट्टी के साथ सोमवती अमावस्या का पर्व होने से श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। हालांकि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के आने वाले श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं।