विज्ञापनों से कमाई में नंबर वन अक्षय कुमार

0
514

मुम्बई, हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2018 में विज्ञापनों के माध्यम से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सितारों में अक्षय कुमार अव्वल नम्बर पर रहे। आंकड़ो के मुताबिक, अक्षय कुमार ने पिछले साल विज्ञापनों से सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई की।

सबसे दिलचस्प और महत्वपूर्ण बात ये है कि सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले शीर्ष तीन सितारों की लिस्ट में कोई खान स्टार नहीं है। पिछले कई सालों में यह पहला मौका है जब खान सितारे टॉप 3 में नहीं आए हैं। 2018 की।लिस्ट में अक्षय कुमार के बाद दूसरे नंबर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं, जिनकी कमाई 76 करोड़ बताई गई है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह का नाम है। महिलाओं में इस बार सबसे आगे आलिया भट्ट का नाम है, जो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापनों की दुनिया में कार्तिक आर्यन, विकी कौशल, वरुण धवन, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी चमके हैं। रिपोर्ट बताती है कि विज्ञापनों की दुनिया में सेलेब्रिटीज़ का शेयर।काफी बढ़ा है। ये शेयर अब 995।करोड़ तक पहुंच गया है, जबकि इससे पहले तक ये आंकड़ा 746 करोड़ था।