सलमान की फिल्म में मिलीं  नुसरत भरुचा को एंट्री 

0
496

बहुत कम समय में अपने अभिनय के दम पर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री नुसरत भरुचा जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ में नजर आयेंगी।यह फिल्म सलमान खान की प्रोडक्शन हाउस  ‘सलमान खान फिल्म्स’ (SKF) के बैनर तले बन रही है।इस फिल्म में नुसरत लीड रोल में है।

फिल्म की कहानी दो भाइयो और एक मैरिज हॉल की हैं।नुसरत भरूचा का किरदार फिल्म में दर्शकों को बांधे रखेगा।खबर हैं कि ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ की  शूटिंग दिल्ली में होगी। फिल्म का निर्देशन रोहित नय्यर करेंगे।रोहित नय्यर इससे पहले ‘शैडो’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।

‘बुलबुल मैरिज हॉल’ के लेखक राज शांडिल्य हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है । बता दें कि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। नुसरत इससे पहले फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी ‘ में अहम किरदार में नजर आ चुकी है.फिल्म दर्शको को बहुत पसंद भी आई थी.नुसरत को उनके अभिनय की लिए काफी सराहना भी मिली हैं। खबरों की माने तो सलमान अब अभिनय के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस को भी बढ़ावा दे रहे हैं। नोटबुक और भारत की सफलता के बाद सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।