113 साल की रतन देवी ने पोते-नाती के साथ मनाया जन्मदिन

    0
    884

    ऋषिकेश, कहते हैं अगर खानपान हवा पानी और चलते फिरते रहो तो दुनिया आपकी उम्र का राज जानने के लिए हमेशा परेशान रहती है। महानगरों की जिंदगी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिंदगी किस तरह होती है इसका अंदाजा यहां की मृत्यु दर को लेकर ही लगाया जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक डोईवाला ब्लॉक के रानीपोखरी क्षेत्र के भोगपुर की रतनदेई ने आज अपना 113 जन्मदिन धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सपरिवार श्रीमती रतनदेई के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

    ऋषिकेश से मात्र 20 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र भोगपुर की रतनदेई के जन्मदिवस को उनके 82 वर्षीये बेटे, 80 वर्षीय बहु, चार पौते, 10 परपौतों ने मिलकर एक उत्सव की तरह मनाया। अपने पूरे 113 वर्ष के जीवन में अबतक अस्पताल न जाने वाली रतनदेई आज भी चलने के लिए न किसी लाठी का साहरा चाहिए, न ही देखने के लिए चश्मों का, न ही अपने काम करने के लिए किसी परिजन की मदद। रतनदेई 113 वर्ष की उम्र में भी खुद ही सीडीयां चढ़ती उतरती हैं।

    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती रतनदेई को पुष्पगुच्छ भेंट किया साथ ही उपहार स्वरूप राधाकृष्णन का चित्र भी भेंट किया। मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, “मुझे आश्चर्य कि हमारे प्रदेश में भी 113 साल की उम्रदराज़ महिला स्वस्थ रूप से अपना जीवन यापन कर रही है श्री अग्रवाल ने रतनदेई के जीने की जज्बे को सलाम किया।”