अब अधिकारियों ने अगर काम किया बंक तो खैर नही!!

0
924

(अल्मोड़ा) जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अवकाश लिए बगैर ही मुख्यालय से बाहर नही जाए। इस प्रकार की शिकायत मिल रही है। अगर किसी को जाना है तो अनुमति लेकर अवकाश पर जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वराज भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जन सेवा अनुभाग देहरादून के मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने आकस्मिक अवकाश के आवेदन जिलाधिकारी के माध्यम से सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। सक्षम अधिकारी जिलाधिकारी की सहमति पर ही आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करेंगे। आकस्मिक अवकाश स्वीकृत के पश्चात यदि मुख्यालय छोड़ना है तो जिलाधिकारी की सहमति लेना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 2 मई को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में स्पष्ट रूप से जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। बिना अनुमित के मुख्यालय नहीं छोड़ने और मोबाइल हर समय ऑन रखने को कहा गया था। लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में अचानक वर्षा व आंधी तूफान आने की घटनाएं हो रही हैं। इस कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। ऐसी स्थिति में जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और न ही मोबाइल स्विच ऑफ रखेंगे।