सेना को मिली फायरिंग की अनुमति

0
644

प्रशासन ने कुछ प्रतिबंधों के साथ सेना को मोथरोवाला फायरिंग रेंज में छह माह के लिए फायरिंग की अनुमति दे दी है। एसएसपी और एसडीएम की जांच आख्या के बाद प्रशासन ने यह अनुमति दी।

जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि सेना ने मोथरोवाला रेंज में फायरिंग की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। जिसके लिए एसएसपी और एसडीएम को जांच करके आख्या देने को कहा गया था। जांच के बाद अनुमति देने का निर्णय लिया। बताया कि मोथरोवाला रेंज में सेना को 24 अगस्त 2017 से 23 फरवरी 2018 तक फायरिंग की अनुमति दी गई है। अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से सेना को फायरिंग रेंज में चाहरदीवारी और तारबाड़ करनी होगी।
फायरिंग से पहले रेंज से सटी आबादी के बीच प्रचार प्रसार किया जाएगा। रेंज के चारों और टू टीयर कार्डनिंग सिस्टम रखा जाएगा। रेंज के अंदर कोई भी दुर्घटना घटित होने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी सेना की होगी।