मनरेगा को और अधिक सशक्त स्वरूप दें अधिकारी : भगत सिंह

0
699

रूद्रपुर। मनरेगा को और अधिक सशक्त स्वरूप देते हुए व्यक्तिगत आधारित कार्यों के अन्तर्गत फलोद्यान, मत्स्य एवं सिंचाई तालाव, कृषि आधारित कार्यों के साथ आच्छादित करते हुए कृषकों की आय में वृद्धि करना सुनिश्चित किया जाए। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। यह निर्देश सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कलेक्ट्रेट स्थित डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जन को मिलना चाहिए जो धनराशि खर्च की जा रही है उसका शत प्रतिशत सदुपयोग होने के साथ ही योजनाएं धरातल पर दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। कार्य धरातल पर न दिखाई देने पर सम्बन्धितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में बिजली की बचत को देखते हुए सोलर पम्प व सोलर लाइटों का अधिक से अधिक इस्तेमाल कराया जाये।
उन्होंने दीन दयाल अन्त्योदय आजीविका मिशन योजना शहरी/ग्रामीण की समीक्षा करते हुए महिला स्वंय सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने, कौशल प्राप्त प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पेंशन धारकों को पेंशन की चौथी किश्त समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी श्रेणी के पात्रों को धनराशि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए वर्तमान जनसंख्या को आधार बनाकर सभी वांछित परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य कृषकों को लाभ पहुॅचाना है न कि बीमा कम्पनी को। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को योजना के सफल क्रियान्वयन व कृषकों को लाभ पहुॅचाने के लिए योजना का विश्लेषण करते हुए विश्लेषण रिपोर्ट व सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने एनएचएम की समीक्षा के दौरान प्रदेश व देश में गिरते लिंगानुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरों का समय-समय पर निरीक्षण करने तथा गर्भवती महिलाओं का डाटा संगृहीत करने व सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसवों का आद्यतन डाटा रखने, गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का समय से टीकाकरण आदि के निर्देश दिये। उन्होंने अवस्थापना संरचना टेलीकाॅम, हाईवेज वाटरवेज की समीक्षा करते हुए कहा कि काॅमन सर्विस सेन्टर खोलने का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने निष्क्रिय सर्विस सेन्टरों को बन्द करने तथा उनके स्थान पर नए सेन्टर खोलने के निर्देश दिये।
कोश्यारी ने पन्तनगर एयर पोर्ट के डायरेक्टर को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप पन्तनगर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए योजना का पूरा अध्ययन एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिये। डायरेक्टर ने बताया कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भौगोलिक दशाएं सुगम है तथा दो नदियों-हल्दी व बैगुल का अण्डर पास पानी डायवर्जन की आवश्यकता है। सांसद ने बैगुल तथा हल्दी नदी के जल स्तर के रिकार्ड 3 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह , नगर निगम आयुक्त जय भारत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. अभय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा, सहित लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।