कुमांऊ मण्डल के अधिकारियों की हुई ट्रेनिंग

0
777

विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण एवं उनके डाटा इन्ट्री कार्य हेतु ईआरओ नेट से सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार कलक्टेट सभागार में देहरादून से आये सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास एवं सूचना विज्ञान केन्द्र देहरादून के मास्टर ट्रेनर मनीश जुगरान द्वारा संयुक्त रूप से कुमायूं मण्डल के सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों एवं जिला निर्वाचन कार्यालयों के अधिकारियों तथा कार्मिको को दिया गया।

मस्तूदास ने अधिकारियों को बताया कि पूरे देश में फोटो युक्त निर्वाचक नामावलिया सेन्ट्रालाइज हो चुकी है जिससे मतदाता सूचियों में शुद्धता के साथ ही डुप्लीकेसी भी नही हो पायेगी। उन्होंने अधिकारियों को डाटा प्रेजेन्शन के जरिये स्क्रीन पर ईआरओ नेट वर्किग की विस्तार से डाटा फीडिंग के टिप्श दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी कन्ट्रोल टेबुल में पीजीआर पर बीआरओ आदि की डिटेल अपडेट कर लें। श्री दास ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों के नाम भी अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल किये जाने के लिये डो टू डोर अभियान चलाया जाय। उन्होंने इस कार्य के लिये मोबाइल एप एवं मैनुअल रूप से कार्य किये जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने नामावलियों के लिये फार्म-1,2,4,5,7 एवं 8 के बावत भी अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी बीएलओ को पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रकार के फार्म उपलब्ध करा दें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाताओ द्वारा आॅनलाईन फार्म भरने के लिये उन्हें जागरूक किया जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य की फीडवैक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये।
मास्टर ट्रेनर मनीष जुगरान नेे निर्वाचक नामावलियों के फीडिंग में बीएलओ,सुपरवाइजर,आपरेटरर्स के कार्यो के भूमिकाओं के बावत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचक नामावलियों का नेटवर्किग का कार्य वेहद सावधानी पूर्वक सम्पन्न कराया जाना है लिहाजा डाटा इन्ट्री में खास ध्यान दिया जाय ताकि निर्वाचक नामावलियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहने पाये।  उन्होंने कहा कि चैक लिस्ट को बीएलओ को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ईआरओ/एईआरओ की मुख्य भूमिका है। अतः वह विषेश चैकसी के साथ कार्यो का निर्वहन करें।

प्रशिक्षण कार्यशाला में एसडीएम नरेष चन्द्र दुर्गापाल,दयानंद सरस्वती,विनोद कुमार,विजयनाथ षुक्ल,एपी बाजपेयी,पंकज उपाध्याय,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीष सिंह रावत समेत कुमायूं मण्डल के सभी जिलों के उप जिलाधिकारी/तहसीलदार के अलावाल निर्वाचन कार्यालयों के अधिकारी/डाटा इन्ट्री कार्मिक उपस्थित थें।