गेहूं बीज घोटाले की जांच को टीम बिहार और यूपी रवाना

0
1042

रुद्रपुर-16 करोड़ रुपये के टीडीसी गेहूं बीज घोटाले की जांच के लिए एसआईटी की टीमें यूपी और बिहार को रवाना होंगी। यह टीमें वहां स्टाक का सत्यापन करेंगी। एसपी सिटी व एसआईटी के प्रभारी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि टीडीसी गेहूं बीज घोटाले की जांच अंतिम चरण में है।

एसपी सिटी श्री पिंचा ने बताया कि टीडीसी गेहूं बीज घोटाले में एसआईटी ने सभी दस्तावेजों की जांच कर ली है। यहां के स्टाक का सत्यापन किया जा चुका है। चूंकि गेहूं का बीज यूपी व बिहार में बेचा गया है, इसलिए वहां भी स्टाक रजिस्टरों का सत्यापन किया जाएगा। गौरतलब है कि टीडीसी गेहूं बीज घोटाले की शासन स्तर से जांच कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। टीडीसी के अधिकारियों ने गेहूं बीज को न सिर्फ सस्ते दामों पर बेचा, बल्कि एक के साथ एक कट्टा फ्री देने की स्कीम चला कर टीडीसी को करोड़ों की क्षति पहुंचाई थी, जिससे टीडीसी का अस्तित्व ही खतरे में आ गया था। कर्मचारियों को वेतन देने के भी लाले पड़ गए थे। शासन ने इस घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इस मामले में टीडीसी के पूर्व प्रबंध निदेशक समेत कई अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसआईटी मौजूद आरोपियों के बयान दर्ज कर चुकी है। गेहूं बीज घोटाले की जांच अंतिम चरण है। माना जा रहा है कि टीडीसी गेहूं बीज घोटाले में टीडीसी के कुछ अफसरों पर कार्रवाई होनी तय है।