अपर मेलाधिकारी के साथ बैरागी संतों ने की हाथापाई

0
443
हरिद्वार कुम्भ
FILE
कुंभ मेलेे में वैष्णव अखाड़ों के क्षेत्र बैरागी कैंप में अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतो ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी संतों ने नहीं छोड़ा।
इधर, निर्मोही अखाड़े में अपर मेला अधिकारी के साथ हुई मारपीट की निंदा की और घटना की जांच के लिए एक समिति बनाने की बात कही है जिसमें अखाडा परिषद् से जुड़े सभी 12 अखाड़ों के एक-एक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
गुरुवार शाम मेला अधिकारी हरवीर सिंह निर्मोही अखाड़े में संतो के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे जो बैरागी कैंप में मेले की व्यवस्थाओं से नाराज थे ताकि उनकी समस्याओं को जानकर निराकरण किया जा सके। तभी कुछ संत भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी। जिसकी सुचना पर कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हरवीर सिंह के चोटे भी आई हैं। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इसके बाद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि वे घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि वे कल ही अखाड़ा परिषद् की ओर से एक जांच कमिटी बनाएंगे जिसमें सभी 12 अखाड़ों के प्रतिनिधि के तौर पर एक-एक सदस्य शामिल किए जायेंगे जो दो दिन के अंदर घटना पर अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके बाद आरोपित अखाड़े के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।