बदरीनाथ धाम में अधिकारियों में उपजे विवाद ने पकड़ा तूल

0
486
बदरीनाथ
Badrinath Temple
गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में उपजिलाधिकारी और मुख्य कार्याधिकारी के बीच उपजे विवाद के बाद अब मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर बदरीनाथ धाम में डेढ घंटे तक मंदिर में धार्मिक प्रक्रियाओं के बंद होने से धर्मावलंबियों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं मंदिर समिति के कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये के चलते शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मंदिर में वीआईपी कार्यों के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
गत गुरुवार को एसडीएम जोशीमठ और बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी के मध्य कुर्सी पर बैठने और दस्तावेज देने को लेकर विवाद हो गया था। इसे लेकर बीकेटीसी के कर्मचारियों ने मंदिर में करीब तीन घंटे तक धार्मिक प्रक्रियांए बाधित रही। इसको लेकर जहां तीर्थयात्रियों और धर्मावलंबी लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।
स्थानीय निवासी जगदीश पोखरियाल, तेजपाल सिंह और मोहन सिंह का कहना है कि किसी भी विवाद की दिशा में मंदिर की पूजा प्रक्रिया बाधित नहीं की जानी चाहिए। निजी विवादों के लिये धार्मिक परम्पराओं को खंडित करना उचित नहीं है। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच व कार्रवाई की भी मांग उठाई है, वहीं बीकेटीसी के कर्मचारियों की ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर समिति के प्रशानिक कार्यों में हस्तक्षेप की बात कहते हुए विरोध दर्ज किया है, जबकि उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने किसी भी प्रकार की अभद्रता करने और दस्तावेज मांगने की बात ने इंकार किया है। साथ उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।