याचिका दायर होते ही दौड़े अफसर

0
701
हाईकोर्ट
Highcourt Nainital

कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी पर जलभराव की दिक्कत तो कई साल से है लेकिन समाजसेवी हेम चंद्र कपिल ने बीते बुधवार को जब इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में पीआइएल दाखिल की तो आनन-फानन में अधिकारी निरीक्षण के लिए दौड़ पड़े। गुरुवार को एडीएम हरबीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय और ईई लोनिवि रणजीत सिंह रावत की संयुक्त टीम कालाढूंगी रोड पर पहुंची और निरीक्षण कर जलभराव की दिक्कत का समाधान कैसे हो, इसकी संभावनाएं तलाशी।

जीजीआइसी चौराहा, मुखानी चौराहा और पीलीकोठी के पास जलभराव की दिक्कत कई साल से बनी है, मगर सरकारी मशीनरी ने इसे लेकर कागजी प्रयास के अलावा और कुछ नहीं किया। जलभराव से जूझते स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने इसकी शिकायत न जाने कितनी बार अफसरों से की, लेकिन अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।

इधर, समाजसेवी कपिल ने बुधवार को जनहित याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की। इसके बाद गुरुवार को एडीएम हरबीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, लोनिवि के ईई रणजीत सिंह रावत के साथ ही सिंचाई विभाग के लोग कालाढूंगी रोड रोड पहुंचे और वहां मुखानी चौराहा होते हुए पीलीकोठी तक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने यह देखा कि रोड पर जलभराव के क्या कारण हैं और उसका निस्तारण किस तरह से किया जा सकता है।

इसे लेकर लोनिवि के अधिशासी अभियंता रणजीत सिंह रावत ने बताया कि, ‘मुखानी चौराहे से रकसिया नाले के बीच रोड का चौड़ीकरण कर बीच में नाला निर्माण और सड़क के दोनों तरफ नालियों का बहाव इस नाले से जोड़कर जलभराव की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सका है।’ सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, ने बताया कि, ‘इस मामले को लेकर शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग होगी। इसमें कालाढूंगी रोड पर जलभराव से निपटने की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।’