उत्तराखण्ड में तीन आईएएस समेत 11 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

0
1939
देहरादून, उत्तराखंड शासन ने एक बाऱ फिर अधिकारियों के दायित्वों में प्रशासनिक फेरबदल किया है। दिलीप जावलकर समेत तीन आईएएस, एक भारतीय वन सेवा तथा पांच पीसीएस एवं दो सचिवालय सेवा ​सहित कुल 11 अधिकारियों के दायित्व में बदलाव किया गया है।
शासन की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में आईएएस दिलीप जालवर को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण कार्यभार से हटाकर आईएएस सोनिका को यह जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि दोनों अधिकारियों के पास अन्य दायित्व यथावत रहेंगे। बाह्य प्रतिभा का काम देख रहे आईएएस विजय कुमार को अपर सचिव विज्ञान, प्रौदयोगिकी विभाग व उत्तराखण्ड की शासन की जिम्मेदारी मिली है। आईएफएस धीरज पाण्डेय को वर्तमान कार्य अपर सचिव, वन पर्यावरण के साथ संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय का दायित्व मिला है।
पीसीएस उदयराज को वर्तमान दायित्व के साथ अपर सचिव ग्राम्य विकास का अतिरिक्त प्रभार मिला है। नवनीत पाण्डेय को वर्तमान कार्य बाध्य प्रतिक्षा के साथ संयुक्त निदेशक उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल का कार्य दिया गया है जबकि संजय कुमार से संयुक्त निदेशक उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल का कार्य हटा लिया गया है। अब उनके पास अपर आयुक्त नैनीताल का काम देखेंगे।
निदेशक ​महिला डेयरी, हल्द्वानी व निदेशक दुग्ध विकास का काम देख रहे प्रकाश चन्द्र से निदेशक ​महिला डेयरी, हल्द्वानी का काम हटा दिया गया है। अपर सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी का काम देख रही दीप्ती सिंह को ​महिला डेयरी, हल्द्वानी  का जिम्मेदारी  सौंपी गई है। सचिवालय सेवा के देवेन्द्र पालीवाल अपर सचिव वत्ता के साथ अपर सचिव आपदा प्रबंधन का काम देखेंगे। जबकि रमेश कुमार अपर सचिव प्रोटोकाल और संस्कृति शिक्षा के साथ अब अपर सचिव विद्यालयीय शिक्षा का भी काम देखेंगे।