पुरानी किताबों से ही पढ़ेंगे छात्र

0
592

ऊधमसिंहनगर, शिक्षा विभाग अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुका है। जो मनमानी कर एनसीईआरटी किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों को लागू कर रहे हैं। जिला शिक्षाधिकारी ने ऐसे तमाम पब्लिक स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी स्कूल ने ऐसा किया तो उस स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि, “जिले के तमाम स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है कि स्कूल एनसीईआरटी किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों को तवज्जो नहीं दें।”

जिला शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि, “अगर किसी छात्र या छात्रा की किताबें उसके छोटे-भाई बहन के काम आ रही हैं.,तो वो उन किताबों को लेकर बच्चे को स्कूल भेजें। अगर स्कूल प्रबंधन आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत तत्काल शिक्षा विभाग से करें।”

इसके साथ जिला शिक्षाधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई स्कूल बिना मान्यता के चलता हुआ पाया जाए तो उसे खिलाफ नोटिस जारी करें। अगर इसके बाद भी स्कूल द्वारा मानक पूरे करके स्कूल प्रबंधन अपनी सभी व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं करता है, तो स्कूल को सील कर दिया जाए।