अल्मोड़ा, अल्मोड़ा के एनटीडी में शनिवार की सुबह एक आवासीय मकान भरभरा कर गिर गया। घटना में एक मवेशी की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
शनिवार की सुबह लोगों ने जब तेज आवाज सुनी तो सभी चौंक पड़े। इसके बाद लोग एकत्र हो गए और भागकर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां विनोद सिंह का आवासीय मकान ढह चुका था। पूरा सामान मलबे में दबा था। एक हिस्से में रहने वाली एपुल की पालतू गाय की मलबे में दबने से मौत हो गई। हालांकि भवन स्वामी इस मकान में नहीं रहते थे। भवन में रहने वाला नेपाली मूल का मजदूर भी घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड ने भी पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया।
पीड़ित के पड़ोसी अरविंद रौतेला ने बताया कि एक गाय की मौत हो गई है। एपुल की आमदनी का साधन गाय थी, जिसके दूध से होने वाली आय से उनका गुजारा होता था। केयर टेकर के रूप में रहने वाला नेपाली मजदूर भी चोटिल हो गया है।कुछ नकदी और सामान भी मकान के मलबे में दबा हुआ है।
जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए राजस्व टीम मौके पर है। उन्होंने बताया कि घटना में एक मवेशी चोटिल है जबकि एक नेपाली मजदूर को चोट लगने की सूचना है।